Popular Posts

Popular Posts

Popular Posts

Thursday, 25 August 2016

Somalia desh ke baare me rochak jankari

सोमालिया देश से जुड़े रोचक तथ्य

1. सोमालिया में समोसे को इसलिए बैन कर दिया है क्योंकि उसमें तीन कोण होते है।

2. सोमालिया में इस्लाम को 7वीं सदी में ही बैन कर दिया था।

3. सोमालिया मेँ सबसे अधिक जानवर पाए जाते हैं

4. सोमालिया की कुल आबादी करीब एक करोड़ 4 लाख है। जिनमेँ से 34 हजार
एचआईवी(Aids) के मरीज हैं।

5. सोमालिया की पूरे अफ्रीका महाद्वीप में सबसे अधिक आबादी है।

6. सोमालिया को बहुत पहले मालूम हो गया था कि मलेरिया नाम की भी बीमारी है।

7. फोरेन पॉलिसी पत्रिका के अनुसार सोमालिया पिछले 3 साल से सबसे नाकाम देशों की सूचि में सबसे ऊपर बना हुआ है.

8. सोमालिया में देश का पहला एटीएम 2014 में
लगाया गया है। यह मशीन अभी सलाम सोमाली बैंक ने एक महंगे होटल में लगाई गई है। अभी इस एटीएम से केवल अमेरिकी डॉलर ही निकाले जा सकेंगे। सोमालिया की अर्थव्यवस्था बहुत ही खस्ताहाल है और इसकी वजह से यहां पर बैंकिंग सेक्टर अविकसित है।

No comments:

Post a Comment