अगर आपसे कोई कहे कि आप WhatsApp (व्हाट्सऐप) पर बिना ऑनलाइन हुए किसी को मैसेज भेज सकते हैं तो निश्चित आप चौंक जाएंगे। लेकिन एक छोटी सी ट्रिक से यह कमाल संभव है। संभव यह भी है कि आप बिना Last Seen चेज किए किसी भी मैसेज को पढ़ सकते हैं। सीधी और सरल भाषा में इस बात को समझें तो आपके WhatsApp (व्हाट्सऐप) स्टेटस में आपका Last Seen नहीं बदलेगा और आप किसी को मैसेज भेज भी सकते हैं और किसी ओर से भेजे गए मैसेज को पढ़ भी सकते हैं।
WhatApp Tricks in Hindi. Bina
WhatsApp open kiye kisi ko Message kaise send kare?
जब कभी भी आप अपने WhatsApp (व्हाट्सऐप) एप्लीकेशन को ओपन करते हैं तब सामने वाले यूजर को आप ऑनलाइन शो करते हैं। इसके बाद जब आप WhatsApp (व्हाट्सऐप) से एक्जिट हो जाते हैं यानी एप्लीकेशन को बंद कर देते हैं तो Last seen में वहीं समय दर्ज हो जाता जब आपने एप्लीकेशन को एक्जिट किया है। दोबारा एप्लीकेशन ओपन करने तक आपका Last Seen स्टेटस एक सा ही रहता है।
Last Seen बंद करने की भी होती है सुविधा
कोई भी यूजर WhatsApp (व्हाट्सऐप) की एप्लीकेशन की सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी के अंतर्गत अपने स्टेटस को ऑफ करके अपने Last Seen ऑप्शन को बंद कर सकता है। ऐसा करने से न तो आप किसी WhatsApp (व्हाट्सऐप) यूजर का न ही कोई आपका Last Seen देख पाएगा।
अब समझिए Tricks कैसे WhatsApp (व्हाट्सऐप) में Last Seen बिना बदले आप
मैसेज भेज या पढ़ सकते हैं।
क्या है ट्रिक जानिए
मोबाइल का इंटरनेट बंद करें
ऑफलाइन मोड पर WhatsApp खोले और किसी को मैसेज भेजें
फिर WhatsApp को बंद करें और इंटरनेट को ऑन कर दें।
ऐसा करने से आपका मैसेज डिलिवर हो जाएगा और आपका Last Seen भी नहीं बदलेगा।
यही चीज़ आप अपने मैसेज पढ़ने पर भी कर सकते है। आप ऑफलाइन मोड पर सारे मैसेज
पढ़ सकते है वो भी बिना ऑनलाइन आए।
ध्यान रहें ऐसा सिर्फ एंड्रॉयड टू एंड्रॉयड ही मुमकिन है।
No comments:
Post a Comment